Katihar news : राज्यस्तरीय युवा उत्सव में केईसी को मिला दूसरा स्थान

30 नवंबर से दो दिसंबर तक कला संस्कृति एवं विभाग द्वारा लखीसराय में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2024 में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विज्ञान मेला में मखाना पॉपिंग मशीन को प्रदर्शन कर दूसरा स्थान पाने में सफल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:04 PM

कटिहार. लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा. 30 नवंबर से दो दिसंबर तक कला संस्कृति एवं विभाग द्वारा लखीसराय में आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2024 में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विज्ञान मेला में मखाना पॉपिंग मशीन को प्रदर्शन कर दूसरा स्थान पाने में सफल रहा. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से पुरस्कार प्राप्त कर लौटे छात्रों का कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन द्वारा हौसलाफजाई किया गया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने बताया कि बीटेक फाइनल सत्र के छात्र-छात्राओं ने फॉक्स नट पॉपिंग मशीन तैयार किया गया. उनलोगों का नेतृत्व प्रो रामचन्द्र कुमार द्वारा किया गया था. सत्र 2020-24 के छात्र- छात्राओं द्वारा कॉलेज में तैयार कर राज्यस्तरीय युवा उत्सव में प्रदर्शन किया गया. कॉलेज के प्रो जयंत कुमार ने इस मशीन के महत्वों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मखाना फोड़ने के समय होने वाली समस्या एवं समाधान को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. बताया कि इस मशीन द्वारा मखाना फोड़ने के समय मजदूरों को होने वाली परेशानियों में हाथ जलने एवं मांसपेशियों में दर्द से छुटकारा, कटिहार, पूर्णिया में अत्यधिक मुनाफा एवं उच्चतम क्वालिटी के मखाना का उत्पादन किया जा सकता है. मौके पर कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद के अलावा अन्य शिक्षक व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version