11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केईसी के तन्नू को द्वितीय व सैफ को मिला विवि तृतीय टॉपर की उपाधि

विभाग के मंत्री, सचिव व निदेशक ने दिया प्रमाण पत्र व मोमेंटो

कटिहार. इंदिरा गांधी तारामंडल पटना के सभागार में विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित मेधा छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम में कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराने में सफलता हासिल की है. भाग ले रहे सभी 38 जिले के 38 इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र- छात्राओं में कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की 2019-23 बैच की छात्रा तन्नू सिंह को विवि स्तर पर दूसरा रैंक व कटिहार अभयिंत्रण महाविद्यालय के ही कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के 2020-24 बैच के सैफ अली को तीसरा रैंक लाने पर विज्ञान प्रवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह, विभाग के सचिव डॉ प्रतिमा एवं निदेशक उदयन मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कॉलेज के दोनों छात्र-छात्रा के इस उपलब्धि पर अन्य छात्र-छात्राएं इससे प्रोत्साहित होकर भविष्य में कुछ कर गुजरने को लेकर संकल्पित हैं. दूसरी ओर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि इंदिरा गांधी तारामंडल पटना में बुधवार को आयोजित मेधा छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम के लिए छात्रा तन्नू सिंह एवं छात्र सैफ अली को भेजा गया था. जहां इन दोनों में छात्रा को विवि स्तर पर द्वितीय एवं छात्र को विवि स्तर पर तृतीय स्थान की उपाधि दी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी, प्रो सुजीत कुमार, डॉ धर्मवीर यादव, प्रो प्रदीप कुमार शर्मा, प्रो स्नेहा कुमारी, प्रो तालिब सहित संकाय के सभी संकाध्यक्षों ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें