जेल से छूटे अपराधियों पर रखें पैनी नजर : एसपी
एसपी ने हसनगंज थाना का किया निरीक्षण, 22 केस पाये गये पेंडिंग
हसनगंज. एसपी जितेंद्र कुमार ने शनिवार को हसनगंज थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने थाना में विभिन्न प्रकार के पंजियों की जांच की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने थाना के गुंडा पंजी, लूटकांड पंजी, डकैती वारदात से जुड़े दस्तावेज, अपराध सेल, मालखाना, थाना क्षेत्र से जुड़े फरारी आरोपितों की जानकारी, लंबित कांड संबंधित पंजी, चौकीदार पंजी आदि की जानकारी ली. एसपी ने कहा 22 केस अभी पेंडिंग हैं. बहुत हद तक कांडों का निष्पादन किया गया है. कुछ खामियां पायी गयी है. उसे सुधारने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि डायल 112 व थाना गश्ती की चौकसी क़ो बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. शराब तस्कर पर विशेष नजर बनाये रखने के साथ-साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों से जुड़े आरोपितों के जेल से छूटने के बाद उन अपराधियों पर पैनी नजर बनाये रखने की बात कही. एसपी ने थानाध्यक्ष अनीश कुमार से थाना के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया. कहा पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है