10 लाख से कराया गया खड़ंजा निर्माण कार्य एक सप्ताह में हुआ ध्वस्त
बैंक कॉलोनी जाने वाली खरंजा तीन जगह अधिक धंसने से आवागमन प्रभावित
कटिहार. निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर प्रशासन ने विकास के दावे को पूरा करने के लिए कच्ची रास्ते को खड़ंजा में तब्दील करने के लिए ताबड़तोड़ टेंडर में लेकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन संवेदक व जेई की उदासीनता के कारण खड़ंजा निर्माण के बाद एक-एक कर ध्वस्त हो रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व वार्ड दो के तेजा टोला में एक साथ दो खड़ंजा निर्माण कार्य के एक माह के अंदर बारिश के बीच ध्वस्त होने पर वार्डवासियों का आक्रोश अभी शांत भी नहीं हो पाया कि इसी वार्ड में भेरिया रहिका में बैंक कॉलोनी जाने वाली खड़ंजा सड़क निर्माण के एक सप्ताह के अंदर ही आखिरी छोर पर ध्वस्त हो गया. इस खड़ंजा पथ पर तीन जगह लेयर बिगड़ जाने के कारण आवागमन करने वाले लोग असंतुलित हो जा रहे हैं. वार्डवासियों की शिकायत पर पार्षद प्रतिनिधि अमिदुज्जमान ने अवलोकन के बाद भी इसे सत्य पाया है. उन्होंने बताया कि एक साथ तीन खड़ंजा सड़क इस वार्ड में अलग अलग जगहों पर निर्माण होना था. एनएच 131 ए कटिहार-पूर्णिया भेरिया रहिका से बैंक कॉलोनी जाने वाली खड़ंजा का प्राक्कलित राशि करीब दस लाख व शमशेरगंज में दो सड़क का निर्माण करीब पच्चीस लाख से होना था. तीनों सड़क को मर्ज कर शमशेरगंज में ही शिलान्यास बोर्ड लगाया गया है. उनकी माने तो बैंक कॉलोनी जाने वाली खड़ंजा सड़क का निर्माण किसी वकील द्वारा कराया गया है. जबकि टेंडर किसी महिला के नाम से जारी किया गया है. ऐसे में उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए नगर निगम के इंजीनियरिंग शाखा के पदाधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. कहती हैं मेयर
मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. खासकर कच्ची रास्ते को खरंजा में परिवर्तन किया जा रहा है. गुणवत्तावहीन खरंजा की शिकायत मिलने पर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई को उचित कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है