Bihar News: ‘खालिक का बेटा है..?’ हां बोलते ही कर लिया अपहरण! पुलिस को अररिया के खेत में मिला युवक

Bihar News: कटिहार से अगवा किए गए एक युवक को पुलिस ने अररिया में एक खेत से बरामद किया. युवक के परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 6, 2024 9:12 AM
an image

Bihar News: फिरौती के लिए कटिहार के कुरसेला शहीद चौक के पास से शुक्रवार की शाम को एक युवक को अगवा किए जाने की शिकायत कटिहार पुलिस को मिली. उक्त अगवा किए गए युवक को पुलिस ने अररिया जिले से बरामद किया है. अपहृत की पहचान कुरसेला के जरलाही पंचायत के मधेली गुमटी टोला गांव निवासी खालिक आलम के बेटे साउद आलम (22) के रूप में हुई है. जिसे अज्ञात अपराधियों ने फोर व्हीलर पर बैठाकर अगवा कर लिया था.

स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने किया अगवा

मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक को अगवा किया गया था वह गांव के ही एक युवक के साथ कुरसेला अपनी टीवी ठीक कराने आया था. टीवी दुकान पर उसका साथी खड़ा रहा और वह पास के ही एक कंम्प्यूटर दुकान पर ऑनलाइन फार्म भरने चला गया. तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो आकर रूकी और युवक को बुलाया. उससे पूछा कि तुम खालिक के बेटे हो? युवक ने हां कहा और उसे बदमाशों ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया. युवक को लेकर बदमाश फरार हो गए थे.

ALSO READ: Bihar News: मधेपुरा से अपहरण किए दो युवकों को लेकर घूम रहे थे बदमाश, पटना में एक चंगुल से भागा

फिरौती की हुई डिमांड, परिजनों ने बतायी पूरी बात

जब लापता युवक को उसके परिजन खोजने लगे तो उसका कोई अता-पता नहीं मिला. परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. युवक के पिता ने दिल्ली से बताया कि उसके बेटे के ही फोन से ढाई लाख रुपया फिरौती की डिमांड मेरे पास आयी. अगर ये रकम नहीं दिए तो हत्या करने की धमकी दी गयी है. फिरौती का पैसा बेटे के ही बैंक खाते में डालने कहा गया है. जिसके बाद 50 हजार रुपए का जुगाड़ करके और मिला-जुलाकर कुल दो लाख दस हजार रुपए बेटे के खाते में डाले.

अररिया में खेत में मिला युवक, पुलिस वापस लेकर आयी

इधर अपहृत युवक की मां ने कुरसेला थाने में शनिवार को आवेदन दिया और पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस करना शुरू किया. पुलिस ने हर तरफ से अपहरण कर्ताओं के खोज में दबाब बढ़ा दिया. जानकारी अनुसार शनिवार को दिन के 12 बजे के आस पास युवक के अररिया में मिलने की जानकारी मिली. बताया गया कि युवक साउद को अपहरण कर्ताओं ने अररिया क्षेत्र के एक धान के खेत में लाकर छोड़ दिया था. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि युवक साउद के कुरसेला थाना आने पर पूछताछ के बाद घटना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की जायेगी.

Exit mobile version