15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में शादी के नियत से नाबालिग का अपहरण

परिजन ने दर्ज कराया मामला, जांच में जुटी पुलिस

फलका. फलका थाना क्षेत्र के एक गांव के एक पीड़ित ने अपने नाबालिग पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण करने के आरोप में दो नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीड़ित ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 14 जून को संध्या छह बजे मेरी नाबालिग पुत्री जो कक्षा दशम की छात्रा है. अपना कॉपी लाने के लिए गांव के चौक गयी थी. काफी समय बीत जाने के बाद जब वो वापस नहीं आई तो मेरी पत्नी पुत्री को खोजने चौक गयी. जहां पता चला कि मेरी पुत्री को गांव के मिथुन कुमार शर्मा एवं एक अन्य अज्ञात युवक बाइक से आया और पुत्री को बाइक पर बैठा कर मीरगंज की ओर भाग गया है. जिसके बाद आरोपित के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो बंद पाया गया. तब मेरी पत्नी आरोपित के घर गयी तथा आरोपित के बड़ा भाई राजेश शर्मा को बोले कि आपका भाई मेरी पुत्री का अपहरण कर भाग गया है. इतना कहते ही आरोपित का भाई पत्नी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए कहने लगा कि तुम्हारी पुत्री से मेरा भाई जबरन शादी करेगा. जिसको लेकर पत्नी ने कही की मेरी पुत्री अभी नाबालिग है. शादी करने के लायक नहीं है. इस बात पर आरोपित का भाई पत्नी के साथ बुरी तरीके से मारपीट करने लगा. घटना में पत्नी का शरीर का कपड़ा फट गया और वो अर्धनग्न हो गयी. उक्त घटना के बारे में पत्नी ने मोबाइल फोन से मुझे सूचना दी. जिसके बाद मैं सिरसा हरियाणा से 17 जून को घर आया और आरोपित के भाई को पुत्री को वापस करने कहा. आरोपित ने गाली गलौज करते हुए पुत्री को वापस नहीं करने की बात कहने लगा. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें