फलका में आपसी रंजिश में चाकू से हमला, युवक गंभीर रूप से जख्मी
फलका में आपसी रंजिश में चाकू से हमला, युवक गंभीर रूप से जख्मी
फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या छह फलका हाट नहर गांव में आपसी रंजिश में एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. फलका थाना में आवेदन देकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगायी है. चाकू से जख्मी युवक मुकेश कुमार पासवान फलका हाट नहर टोला का रहने वाला है. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे सामान लाने के लिए कुणाल कुमार सिंह की दुकान वार्ड संख्या छह मुसहरी बजरंग बली मंदिर के पास गए थे. संतोष पासवान नशे की हालत में उसी दुकान पर आया और अपने सहयोगी कृष्ण कुमार पासवान मुसहरी टोला निवासी दोनों मिलकर मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे गर्दन पर चाकू चला दिया. वे लोग चाकू मार कर भाग गये. घटना को वहां के काफी लोगों ने देखा. मुझे जख्मी बेहोश पड़ा देखकर किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि 17 जनवरी 2025 को अपने मौसी के यहां मुसहरी बजरंगबली टोला वार्ड संख्या छह गया हुआ था. वह किसी अन्य व्यक्ति से नशे की हालत में झगड़ा कर रहा था. वे उस झगड़ा को बीच बचाव किया तो वह व्यक्ति मुझे धमकी दिया कि तुझे जान से मार देंगे और मौका पाकर वह मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे गर्दन पर चाकू चला दिया. मुझे डर है कि यह मुझे कभी भी जान से मार देगा. आरोपित दबंग किस्म का आदमी है. मामले में थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है