गुजरात के वाडनगर में उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे कोढ़ा के छात्र व छात्राएं

29 मई को गुजरात के अहमदाबाद में होगा कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:14 PM

जिले के छात्र-छात्रा को आगामी 29 मई को अहमदाबाद में आयोजित उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है. इसके बाद एक जून को प्रधानमंत्री के पैतृक गांव वाडनगर में शामिल होकर बिहार के कला, संस्कृति, भोजन, पोषक आदि के बारे में विस्तार रूप से चर्चा करेंगे. मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में 30 अप्रैल को आयोजित जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन हुआ था. इसमें 30 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था. नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय एवं प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं का नाम प्राप्त हुआ है. जिसमें कटिहार जिले से एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन हुआ है. छात्र आयुष कुमार सरकारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय उत्तरी सिमरिया कोढ़ा का छात्र है. छात्र रेणु कुमारी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर बलरामपुर की छात्रा है. दोनों विद्यालय के प्राचार्य को सूचित कर दिया गया है. प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय की स्नातकोत्तर शिक्षिका पीजीटी इंग्लिश अनिशा कुमारी को वहां के प्राचार्य तपस मुखर्जी ने अभिभावक शिक्षिका के रूप में नियुक्त किया है. यह तीनों एक शिक्षिका एवं दो चयनित छात्र छात्राएं आगामी 29 मई को कटिहार जंक्शन से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. एक जून से 8 जून तक प्रेरणा कार्यक्रम जो वाडनगर प्रधानमंत्री के पैतृक गांव में जिस विद्यालय में प्रधानमंत्री ने पढ़ाई की थी, शामिल होकर बिहार के कला, संस्कृति, भोजन, पोशाक के बारे में विस्तार रूप से चर्चा करेंगे. यह प्रेरणा का 13वां बैच है. इसमें बिहार से दो प्रतिभागी जायेंगे और दोनों कटिहार के हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार ने इस बावत जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी कटिहार को इस विषय में सूचित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version