कोढ़ा पुलिस ने रात्रि में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कोढ़ा पुलिस ने रात्रि में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:06 PM

– लाइसेंस व बिना हेलमेट चालकों पर हुई कार्रवाई कोढ़ा एसपी वैभव शर्मा के निर्देश के आलोक में गुरुवार की देर रात्रि कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुख्य चौक गेड़ाबाड़ी बाजार में थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी श्वेता कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की गयी. पुलिस ने ऑनलाइन फाइन काटकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया. पुलिस के चलाये गये वाहन जांच अभियान से इलाके में वाहन चालकों के बीच हड़कंप का माहौल रहा. पुलिस का यह अभियान अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये रखने व सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया. दुर्घटनाओं को रोका जा सके. यातायात नियमों का सख्ती से पालन हो. थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी श्वेता कुमारी ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. अभियान में कोढ़ा पुलिस टीम सक्रिय रूप से शामिल रही. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हर छोटी व बड़ी वाहनों का जांच किया. ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रोड टैक्स, सीट बेल्ट, परमिट के कागजात आदि की जांच की गयी. हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले बाइक चालकों एवं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वाले चालकों को हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने को लेकर प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version