कोढ़ा कटिहार- मालदा रेलखंड के सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना घटी है. कोढ़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नक्कीपुर के एक शिक्षक की ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन से कटकर सोमवार को मौत हो गयी. मृतक शिक्षक की पहचान कटिहार के बुद्धू चौक निवासी तबरेज अंजुम उर्फ सन्नी के रूप में हुई है. ट्रेन हादसे में शिक्षक की मौत की खबर सुनकर प्राथमिक विद्यालय नक्कीपुर समेत प्रखंड क्षेत्र के शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. प्राथमिक विद्यालय नक्कीपुर के प्रधानाध्यापक ने बताया कि तबरेज अंजुम उर्फ सन्नी विद्यालय में सेवा दे रहे थे. वे काफी मिलनसार एवं अनुभवी व्यक्तित्व थे. विद्यालय टाइम में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यालय के विकास पर विशेष ध्यान देते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद कटिहार आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद शिक्षक के घर में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. अन्य शिक्षकों ने बताया कि वर्ष 2010 में इन्होंने इस विद्यालय में योगदान दिया था. मृतक शिक्षक शादी शुदा है. इन्हें दो संतान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है