– नमक सत्याग्रह में कोढ़ा के सपूत ने निभायी थी भूमिका
- नमक सत्याग्रह में कोढ़ा के सपूत ने निभायी थी भूमिका
– कोढ़ा थाना का किया गया था तोड़फोड़ – कोढ़ा में टॉम अल्टर अंतिम प्रशासक के रूप में रहे थे – पहले प्रशासक मैक डॉनल्ड का निधन सन 1901 ईस्वी में कोढ़ा में ही हुआ था एडी खुशबू, कोढ़ा जब पूरा देश अंग्रेजी हुकूमत की शिकंजे में जकड़ा हुआ था. तब कोढ़ा क्षेत्र के दर्जनों वीर सर पर कफन बांधकर स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी निभायी थी. मुगल साम्राज्य से लेकर अंग्रेजी सल्तनत कोढ़ा प्रखंड परिक्षेत्र मुख्य केंद्र रहा है. मुगल साम्राज्य के प्रमाण के तौर पर भटवारा पंचायत के द्वारा गांव में मुगलिया कामत एवं अंग्रेजी सल्तनत के प्रमाण स्वरूप ऐतिहासिक कोढ़ा कोठी इसे प्रमाणित कर रहा है. जानकार बताते हैं कि कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों वीर जवानों ने अंग्रेजों की नीतियों का जमकर विरोध किया था. महान स्वतंत्रता सेनानी नक्षत्र मालाकार के साथ मिलकर नील की खेती का जमकर विरोध किया था. अंग्रेजों के कोठियों पर जाकर अंग्रेजों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था. क्रांतिकारी योद्धा नक्षत्र मालाकार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक वीरों ने अंग्रेजी हुकूमत को हटाने के लिए कोढ़ा थाना का तोड़फोड़ भी किया था. जिसमें फलका प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन वीरों को जेल भी जाना पड़ा था. जेल से आने के बाद उक्त सभी वीरों ने एक बार फिर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में कूद पड़े. बताया जाता है कि जंगे आजादी में कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों वीरों ने स्वतंत्रता सेनानी नक्षत्र मालाकार के साथ नमक सत्याग्रह में भी सक्रिय भूमिका निभायी थी. बताया जाता है कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में भी कई जगहों पर नील की खेती होता था. कोढ़ा कोठी के समीप पोखर में नील की सफाई होती थी. जानकार बताते हैं कि कोढ़ा में टॉम अल्टर अंतिम प्रशासक के रूप में रहे थे. पहले प्रशासक मैक डॉनल्ड का निधन सन 1901 ईस्वी में कोढ़ा में ही हुआ था. उन्हें कोढ़ा कोठी के सामने ही दफनाया गया था. जानकार बताते हैं की कोठी से सटे 50 एकड़ में फैले पोखर आज भी मौजूद है. जहां अंग्रेजों द्वारा नील की खेती करायी जाती थी. जिसे यहां के वीरों की द्वारा बगावत की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है