कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी पर लगा महिला सिपाही से अवैध संबंध का आरोप
सिपाही के पति ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की लगायी गुहार
कटिहार. कटिहार पुलिस विभाग में आये दिन प्रेम-प्रसंग का मामला उजागार होता रहा है. इसमें कई बार हत्या जैसी घटनाएं भी हो चुकी है. इधर, जिले के कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी विकास कुमार पर अपने ही थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मी के साथ अवैध संबंध रखने को लेकर पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को मंगलवार को आवेदन दिया है. उन्होंने एसपी को दिये आवेदन में थानेदार पर उचित कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने आवेदन मिलते ही मुख्यालय डीएसपी को जांच का आदेश दिया है. पति ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी महिला सिपाही के पद पर 112 डायल में तैनात है. पत्नी व थानाध्यक्ष एक ही मकान में ऊपर-नीचे रहते हैं. थानाध्यक्ष होने के कारण वह अपने पद का दुरुपयोग कर उनकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाये हुए है. पति ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी के इंस्टाग्राम एकाउंट से पता चला कि थानाध्यक्ष का उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है.
कहते हैं एसपी
मामले में कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी विकास कुमार पर अपने ही थाने की महिला पुलिस कर्मी के साथ अवैध संबंध रखने को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मुख्यालय डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहारकहते हैं आरोपित थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि उनपर लगा आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि विगत कई माह से महिला सिपाही व उनके पति के बीच परिवारिक विवाद चल रहा था. इसकी उन्हें जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि जांच होने पर मामला स्पष्ट हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है