निचले इलाके में तेजी से फैल रहा है कोसी गंगा का बाढ़

बाढ़ की वजह से किसानों व पशुपालकों को हो रही है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:06 PM

कुरसेला. गंगा कोसी नदियों में उफान बना हुआ है. नदियों का बाढ़ का तेजी से निचले क्षेत्रों में फैलाव बढ़ रहा है. तटीय क्षेत्रो के गांवों में बाढ़ संकट को लेकर दहशत बना हुआ है. दियारा क्षेत्र के निचले भू भाग पर लगे परबल की खेती लगातार डुबती जा रही है. जिससे बाजारों में आने वाला परबल का आवक घट गया है. प्रखंड क्षेत्र के शेरमारी, चांयटोला, खरवार टोला, कटरिया, खेरिया, तीनघरिया, बालू टोला, पत्थल टोला, कमलाकान्ही, बसुहार मजदिया, बाघमारा, पचखुटी, मेहर टोला, कुरसेला बस्ती, गुमटी टोला, मिर्जापुर, मलेनियां, आदर्श ग्राम रामपुर यादव टोली आदि गांवों के आस पास बाढ़ के पानी का फैलाव हो रहा है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि से निचले भूभाग में लगे मक्का पाट सहित भदई फसलो के बाढ़ से डुबने का खतरा बढ़ गया है. पशुपालको ने बताया कि बाढ़ के पानी में बड़े भु भाग के पानी में डुब जाने से हरा पशु चारा का आभाव पड़ गया है. बाढ़ से नदियों के प्रवाह भाग बढ़ने से गंगा पार गोबराही, बटेशपुर, जोनियां दियारा, क्षेत्र से नाव से आवागमन करने वाले की मुश्किलें बढ़ गयी है. माना जा रहा है कि गंगा कोसी के जलस्तर में वृद्वि जारी रहने की स्थितियों में आने वाले कुछ दिनों में निचले तटीय क्षेत्रो के अनेकों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. कोसी गंगा में उफान को लेकर बाढ़ खतरे को लेकर दहशत है. गंगा कोसी नदियों में उफान बना हुआ है. नदियों का बाढ़ का तेजी से निचले क्षेत्रों में फैलाव बढ़ रहा है. तटीय क्षेत्रो के गांवों में बाढ़ संकट को लेकर दहशत बना हुआ है. दियारा क्षेत्र के निचले भू भाग पर लगे परबल की खेती लगातार डुबती जा रही है. जिससे बाजारों में आने वाला परबल का आवक घट गया है. प्रखंड क्षेत्र के शेरमारी, चांयटोला, खरवार टोला, कटरिया, खेरिया, तीनघरिया, बालू टोला, पत्थल टोला, कमलाकान्ही, बसुहार मजदिया, बाघमारा, पचखुटी, मेहर टोला, कुरसेला बस्ती, गुमटी टोला, मिर्जापुर, मलेनियां, आदर्श ग्राम रामपुर यादव टोली आदि गांवों के आस पास बाढ़ के पानी का फैलाव हो रहा है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि से निचले भूभाग में लगे मक्का पाट सहित भदई फसलो के बाढ़ से डुबने का खतरा बढ़ गया है. पशुपालकों ने बताया कि बाढ़ के पानी में बड़े भु भाग के पानी में डुब जाने से हरा पशु चारा का आभाव पड़ गया है. बाढ़ से नदियों के प्रवाह भाग बढ़ने से गंगा पार गोबराही, बटेशपुर, जोनियां दियारा, क्षेत्र से नाव से आवागमन करने वाले की मुश्किलें बढ़ गयी है. माना जा रहा है कि गंगा कोसी के जलस्तर में वृद्वि जारी रहने की स्थितियों में आने वाले कुछ दिनों में निचले तटीय क्षेत्रो के अनेकों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा. कोसी गंगा में उफान को लेकर बाढ़ खतरे को लेकर दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version