12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथिया दियारा के 200 घरों में घुसा कोसी का पानी

अचानक गांव में पानी प्रवेश करने से लोगों के बीच दहशत

कटिहार. भसना नदी में कोसी का पानी अत्यधिक बढ़ जाने से गांव में गुरुवार की दोपहर प्रवेश कर जाने से लोगों में भय का माहौल है. लोगाें के घरों में पानी प्रवेश कर जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया है. गांव में पानी घुस जाने की सूचना पर दलन पूरब पंचायत के मुखिया नईमूल हक, उपसरपंच रविशंकर श्रवणे सहित अन्य प्रतिनिधयों ने इसका जायजा लिया. मुखिया नईमूल हक ने बताया कि हथिया दियारा दलन पूरब पंचायत समेत चार पंचायतों से घिरा हुआ है. यहां के नब्बे प्रतिशत ग्रामीण मजदूर वर्ग के हैं. दो तीन दिन से पानी का दवाब देखकर लोग कहीं काम पर नहीं जा रहे थे. पानी के बढ़ते दबाव के बीच लोग ऊंचे स्थान की तलाश में है. मुखिया ने बताया कि दलन पूरब पंचायत के वार्ड नम्बर एक में लगभग दो सौ से आसपास घरों में पानी घुस गया है. पूरब टोला हथियारा दियारा वार्ड एक के अब्दुल कलाम, वसीर, सलाम, ताहिर, अब्दुस सलाम, हन्नान , नूर इस्लाम, मेसर अली सहित अन्य ने बताया कि गुरुवार को अचानक पानी गांव में भरने लगा. इससे उनलोगों का दलन की ओर से गांव में प्रवेश करने वाली मार्ग पर पानी भर जाने से प्रभावित हो गया है. धीरे धीरे पानी का दवाब अधिक हो रहा है. गांव के विद्यालय में भी पानी प्रवेश कर गया है. इससे पठन पाठन प्रभावित हो रहा है.

इन लोगों के घराें में घुसा पानी, ऊंचे स्थान में रहने को विवश

भसना नदी में कोसी का पानी भर जाने के बाद गांव में फैलने लगा है. नूर मोहम्मद, जाकीर, अब्दुस सत्तार ने बताया कि उनके घरों में पानी प्रवेश कर गया है. वे लोग घर को छोड़कर कहीं ऊंचे स्थान पर गुजर बसर करने को विवश हो गये हैं. उनलोगों ने मुखिया, उपसरपंच व प्रशासनिक पदाधिकारियों से राहत सामग्री की मांग किया है. उनलोगों ने बताया कि गाय माल को किसी तरह गांव से बाहर निकालने में सफल रहें. घर का सारा सामान घर में रह गया है.

तीन से चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर पड़ रहा

गांव के लोगों ने बताया कि दलन से होते हुए आमी डिपो के रास्ते से चचरी बनाकर आवागमन कर रहे थे. पानी का अधिक दबाव बढ़ जाने के कारण बांस की चचरी पानी में डूब गया है. इससे अब लेलहा चौक करीब तीन से चार किलोमीटर दूरी तय गांव में जाने की विवशता बन गयी है. गांव वालों ने मुखिया से नाव चलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें