कटिहार से रात्रि में खुली कुंभ स्पेशल ट्रेन, पूरी ट्रेन रही फुल
कटिहार से रात्रि में खुली कुंभ स्पेशल ट्रेन, पूरी ट्रेन रही फुल
कटिहार कटिहार से प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन बुधवार को गुवाहाटी से अपने निर्धारित समय 9.30 बजे कटिहार के लिए खुल गयी है. रात्रि 21:50 बजे कटिहार पहुंचकर 22.00 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन 12:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. जबकि 8 फरवरी को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 5716 जो कटिहार से टूंडला के लिए 22:00 रवाना होगी. जो प्रयागराज 12:45 बजे पहुंचेगी. महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में 22 कोच है. जिसमें एसी दो श्रेणी तथा स्लीपर कोच है. स्लीपर में 1224 बर्थ, 3 एसी में 128 बर्थ, टू एसी में 40 बर्थ है. कुल मिलाकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में कल 1398 बर्थ है. सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कालित ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में शत प्रतिशत आरक्षित हुआ है. सीमांचल एवं कटिहार के श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह ट्रेन चलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है