अमदाबाद के थानाध्यक्ष बनाये गये कुंदन कुमार
अमदाबाद के थानाध्यक्ष बनाये गये कुंदन कुमार
प्रतिनिधि, अमदाबाद अमदाबाद थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में कुंदन कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्हें बुके देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करना एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना, अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े जाने पर चलान काटी जायेगी. 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर बाइक चलाते पकड़े जाने पर गंभीर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में नशेड़ियों पर भी लगाम लगायी जायेगी. गैर कानूनी कार्य करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कानून रूप से कानूनी हथकंडे अपनायी जायेगी. इस मौके पर पुअनि सुनील कुमार सिंह, कई जन प्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है