कटिहार. कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में नेशनल फोरम ऑफ केविके व एआइसीआरपी के आह्वान पर गुरुवार को पूरे देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल व विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में भी एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ कुमारी शारदा ने बताया कि पूरे देश में सभी केविके समान उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए किसानों के हित में कार्य को अंजाम दे रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र का नियंत्रण कृषि विश्वविद्यालय, आईसीएआर एवं गैर सरकारी संगठनों के पास है. पूरे देश में केवल नौ प्रतिशत कृषि विज्ञान केंद्र का नियंत्रण आईसीएआर के पास है. उन कृषि विज्ञान केंद्रों के कर्मियों को सभी सुविधाएं तो मिल रही है. लेकिन कृषि विश्वविद्यालयों के अधीन कृषि विज्ञान केंदों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. इन्हीं विसंगतियों की तरफ आईसीएआर का ध्यान आकृष्ट करने के लिए गुरुवार को एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी समय पर उपस्थिति दर्ज करायी. लेकिन कार्य प्रभावित रखा गया. इस अवसर पर डॉ केपी सिंह, डॉ जावेद इदरीश, डॉ सुशील कुमार सिंह, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार विकास, विश्वजीत दत्ता, ओमप्रकाश भारती, श्रीराम, मनोज कुमार प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है