20.39 लाख राशन कार्ड धारकों का केवाइसी लंबित

खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों का 30 जून तक केवाईसी कराना अनिवार्य

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:49 PM

कटिहार. अब राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों को हर हाल में 30 जून तक इ-केवाइसी अनिवार्य रूप से कराना होगा. निर्धारित तिथि के बाद राशनकार्ड में अंकित जिन सदस्यों का ई केवाईसी नहीं होने पर उसे खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित होना पड़ सकता है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने ई केवाईसी के लिए एक बार फिर तिथि को विस्तारित करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार ने जिला पदाधिकारी को इस आशय से संबंधित पत्र लिखकर इस दिशा में ठोस पहल करने का निर्देश दिया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने जिले के अभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को विभागीय दिशानिर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. विभाग की ओर से जिलों को जारी पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कटिहार जिले में 664553 राशन कार्ड धारी परिवार हैं. इसमें 2941354 लाभार्थी सदस्य है. डीएम को लिखे विभागीय पत्र के अनुसार राशनकार्ड धारी परिवार में से 901377 लाभुक सदस्यों ने इ-केवाइसी कराया है. जबकि 2039977 लाभुक सदस्यों का केवाईसी अभी भी लंबित है. जानकारी के मुताबिक निर्धारित समय पर इ-केवाइसी नहीं कराने पर लाभुक सदस्यों को कई तरह की परेशानी हो सकती है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसी राशनकार्डधारी के कुछ सदस्य बाहर रहते हैं, तो जहां वे रहते हैं. वहां भी अपना इ-केवाइसी करा सकते है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान पर लाभुक सदस्यों काइ-केवाइ कराया जा रहा है.

इ- केवाइसी के मामले में कई प्रखंड फिसड्डी

विभाग के सचिव की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित 664553 राशनकार्ड में अंकित कुल 2941354 सदस्य शामिल है. लेकिन अब तक 901377 सदस्यों का ही ई केवाईसी हुआ है. यानी लक्ष्य के विरुद्ध 2039977 लाभुक सदस्यों का ई केवाईसी 30 जून तक किया जाना है. विभागीय स्तर पर अभी हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक फलका में 96048, कोढ़ा में 203913, समेली में 43688, कुरसेला में 38330, कटिहार में 146625, बरारी में 186552, डंडखोरा में 46705, मनसाही में 63052, हसनगंज में 28655, प्राणपुर में 77318, मनिहारी में 131738, अमदाबाद में 126831, बारसोई में 254902, कदवा में 254311, आजमनगर में 223466 व बलरामपुर में 117844 सदस्यों ने ई केवाईसी नहीं कराया है.

संबंधित अधिकारियों को हर दिन निगरानी का निर्देश

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव की ओर से डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यों का ई केवाईसी को लेकर अभियान चलाकर त्वरित गति से इस कार्य का शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करें. साथ ही इस संबंध में विभिन्न जिलावार समीक्षा बैठकों में संबंधित कार्य में शीघ्रता लाने के लिए दिशानिर्देश दिया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों की निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत ई केवाईसी कराने का आदेश दिया है. साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रतिनिधि इसकी समीक्षा करने का निर्देश भी दिया है.

कहते है डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार ने इस संदर्भ बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशनकार्ड धारी परिवार के सभी लाभुक सदस्यों का इकेवाईसी कराना अनिवार्य है. विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी के स्तर से जिले के संबंधित अधिकारियों को इ-केवाइसी को लेकर आदेश जारी किया गया है. जल्द से जल्द इ-केवाइसी कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version