श्रम धावा दल ने छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त
फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार के समीप एक स्वाद का संगम रेस्टोरेंट में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्रम धावा दल व फलका थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से औचक छापेमारी अभियान चलाया गया.
फलका. फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार के समीप एक स्वाद का संगम रेस्टोरेंट में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्रम धावा दल व फलका थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. धावा दल का नेतृत्व फलका के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राहुल कुमार कर रहे थे. छापेमारी के दौरान स्वाद का संगम रेस्टोरेंट से एक नाबालिग बाल श्रमिक को बरामद किया गया. श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के द्वारा फलका बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में बाल श्रम को रोकने के उद्देश्य से फलका पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. जहां स्वाद का संगम रेस्टोरेंट में एक बाल श्रमिक को काम करते पकड़ा गया. जिसे श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के द्वारा बाल सुधार के लिए कटिहार ले जाया गया. बाल श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बाल श्रम को रोकने को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान स्वाद का संगम रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को काम करते हुए पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि स्वाद का संगम रेस्टोरेंट के मालिक शुभम कुमार सिंह ग्राम पोठिया,थाना पोठिया, जिला कटिहार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, फलका थाना जेएसआई विजय कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है