15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में मजदूर की हुई मौत

कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान 16 मंजिला इमारत से गिर गया था मजदूर

बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत तैयबपुर के वार्ड दो रैयांपुर निवासी वसीम आलम 19 वर्ष की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के दौरान गिर जाने से आकस्मिक मौत मुम्बई में हो गयी. मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां, पिता को छोड़ कर गया है. इस घटना पर मां गुले जहां का रो-रोकर बुरा हाल है. अब घर परिवार का खर्च कौन चलायेगा. पिता मंसूर आलम के लिए जवान बेटा की मौत का सूचना दर्दनाक है. वह मेहनत मज़दूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. कुछ दिन पहले ही रोजगार के लिए मुंबई गया था. परिवार को क्या पता था कि उस की मौत की खबर आयेगी. अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है. शुक्रवार की शाम में बिल्डिंग निर्माण के दौरान 16 मंज़िला भवन से गिर कर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद मुनतसीर अहमद, मुखिया मारूफ अहसन रैयांपुर गांव पहुंचकर इस दुख की घड़ी में परिवार से मिल कर हिम्मत बढ़ाते हुए हर संभव मदद करने एवं पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाने की कोशिश की. उन्होंने कहा की प्रवासी मजदूरों के मौत की संख्या दिनों दिन बढ़ रहा है. पलायन रोकने में बिहार सरकार विफल हो रही है. अगर बिहार में इंडस्ट्री और फैक्ट्री बड़े पैमाने पर लगे तो बिहार के मजदूरों को किसी अन्य राज्य में जाकर काम करने की नौबत नहीं आयेगी. उन्होंने बिहार सरकार से 10 लाख रुपए मुआवजा की राशि देने की मांग की है. तत्काल आपदा फंड की राशि व परिजन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें