घर में संदेहास्पद स्थिति में मजदूर की मौत, कोहराम
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुरसेला बस्ती में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में घर के अंदर मौत हो गयी.
कुरसेला. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुरसेला बस्ती में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में घर के अंदर मौत हो गयी. मृतक शिवनंदन मंडल (42) थाना क्षेत्र के कुरसेला बस्ती का निवासी था. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि ठंड लगने से हदृय गति रुकने से उनकी मौत होने की संभावना है. बताया गया कि घर के बरामदे में सुप्ता अवस्था में उसकी मौत हो गयी. इनके मौत पर परिजन दहाड़े मार रो रहे थे. बताया गया कि शिवनंदन मंडल हरियाना में लेबर मेंठ का कार्य करता था. विगत डेढ़ माह पूर्व वह घर आया था. परिवार का भरण पोषण उसके कमाई पर आश्रित था. मृत मजदुर शिवनंदन मंडल दो पुत्र अंकुश 13 वर्ष, आयुष 06 वर्ष और एक पुत्री आंचल 14 वर्ष है. पत्नी मोनी देवी पति के मौत वियोग में विलाप कर रही थी. घर के कमाने वाले के मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ खड़ा हो गया है. हालांकि मजदूर की मौत को लेकर लोगों के बीच दबी जुबान से कई तरह की चर्चा हो रही थी. शव को पोसटमार्टम होने पर मौत के स्थिति का खुलासा हो सकेगा. पुलिस अहम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है