माहीनगर स्वास्थ्य केंद्र में संसाधन की कमी

मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:32 PM

बलिया बेलौन. उप स्वास्थ्य केंद्र माहीनगर में संसाधन की कमी के कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद ने बताया की एक चिकित्सक के भरोसे छह पंचायत के लोगों का इलाज होता है. यहां स्वास्थ्य कर्मी की कमी है. सफाई कर्मी नहीं होने से अस्पताल के चारों ओर गंदगी फैली रहती है. जर्जर सड़क होकर मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र माहीनगर तक जाना पड़ता है. क्षेत्र की करीब पचास हजार की आबादी को प्राथमिक उपचार का भी लाभ नहीं मिल रहा है. नर्स कम्पाउंडर भी यहां नहीं आते है. ऐसे में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माहीनगर से लोगों का सही स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा की यहां समुचित सुविधा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को निजी क्लिनिक में जाकर इलाज कराना पड़ता है. इससे आर्थिक शोषण के साथ ही सुविधा पूर्वक इलाज नहीं हो पाता है. विशेष कर बुढ़े और गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. क्षेत्र के लोग 30 किमी दूर दुर्गागंज स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराने को मजबूर होते है. माही नगर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर्मी की शीघ्र प्रतिनियुक्ति की मांग करते हुए एम्बुलेंस की सुविधा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version