वार्ड दो के मोहल्लों में छह योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

वार्ड दो के मोहल्लों में छह योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:15 PM

– पार्षद प्रतिनिधि को मिला 25 लाख की राशि से निर्मित सार्वजनिक शौचालय की चाभी कटिहार वार्ड नंबर दो के अलग-अलग मोहल्लों में छह योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मेयर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार ने रविवार को संयुक्त रूप से किया. गौशाला में पच्चीस लाख से निर्मित सार्वजिनक शौचालय का भी उद्घाटन किया. मुख्य सड़क से ब्रांच सड़क जाने वाली गौशाला की सड़क भी शामिल है. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड दो में एक करोड़ तीस लाख से छह योजनाओंं के तहत कार्य किया जा रहा है. अधिकांश पूरी हो गयी. इससे पूर्व इसी वार्ड के तेजा टोला माेहल्ला में भी नाला, सड़क का उद्घाटन किया गया. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि पूर्व की भांति अब वार्ड के लोगों को जलजमाव जैसी गंभीर समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. आवागमन में हो रही कठिनाइयों से भी छूटकारा मिल पायेगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में गली गली सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जहां जहां शेष रह गयी है. उसे चिन्हित कर निर्माण कार्य किया जायेगा. मौके पर निगम पार्षद मुसर्रत जहां, पार्षद प्रतिनिधि अमिदुज्जमान, बादल, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान, प्रमोद महतो, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, नगर निगम के कनीय अभियंता प्रवीण चौधरी, समाज सेवी बासू यादव, राम कन्हैया शास्त्री, मुन्ना कुमार समेत कई वार्डवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version