गोरखनाथ धाम मंदिर में आज लाखों कांवरिया करेंगे जलाभिषेक
गोरखनाथ धाम मंदिर में सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम
कटिहार. जिले के आजमनगर स्थित गोरखनाथ धाम मंदिर में सावन पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी पर लाखों शिव भक्त जलाभिषेक करेंगे. शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. लाखों की संख्या में मनिहारी गंगा घाट से गंगा जल के लिए बोल बम कांवरियों का जत्था लगातार दो दिनों से गोरखनाथ धाम के लिए रवाना हुए है. रविवार को भी भारी संख्या में शिव भक्त रवाना हुए है. पूरा क्षेत्र बोल बम के नारों से गुंजायमान हो रहा है. मनिहारी-कटिहार रोड, कटिहार-आजमनगर सड़क पर बोल बम कांवरियों का जत्था गोरखनाथ धाम के लिए चल रहा है. इसमें डाक बम की संख्या भी बड़ी तादाद में है. कटिहार के दुर्गा स्थान सहित कई अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए शिविर लगाये गये हैं. जहां कांवरियों को कई तरह की सुविधा दी जा रही है.
शहर के शिवालयों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर के तमाम शिवालयों में व्यापक तैयारी की गयी है. सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से कई तरह की व्यवस्था की गयी है. इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम का भी आयोजन शिवालियों में किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है