बारसोई में भाजपा नेता के घर हुई लाखों की चोरी, आभूषण और नकद ले गये चोर
बारसोई में भाजपा नेता के घर हुई लाखों की चोरी, आभूषण और नकद ले गये चोर
– जांच में जुटी पुलिस – बंद घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम- 15 भरी सोना के आभूषण चोरी होने का अनुमान – एफएसएल की टीम एवं डॉग स्कॉट पहुंच किया मामले की जांच प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड के नगर पंचायत स्थित बारसोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रास चौक के समीप भाजपा नेता वरुण कुमार झा के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब गृह स्वामी घर पहुंचे तो सब तितर-बितर देख घबरा गये और मामले की सूचना बारसोई पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बारसोई पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी. घटनास्थल की जांच करने बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सहित एफएसएल की टीम एवं डॉग स्कॉट पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच की तथा जल से जल्द सामान बरामद की के साथ चोर को पकड़ने का आश्वासन दिया. मामले में भाजपा नेता सह गृह स्वामी वरुण कुमार झा ने बताया कि बुधवार की सुबह वह किसी काम से बाहर गये थे. शाम में घर लौटे दिनभर घर में कोई नहीं था. घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का सामान तितर-बितर है. उन्होंने कहा कि चोर पीछे से घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आवेदन में 15 भरी सोना के आभूषण चोरी होने की बात लिखी गई है. मामले की जांच चल रही है. बहुत जल्द ही सफलता हाथ लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है