23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन सर्वे को लेकर भूधारियों को किया गया जागरूक

सवेयर ने भूधारियों को लगने वाले कागजातों से कराया अवगत

कटिहार. दलन पूरब पंचायत कार्यालय भवन सिरसा में गुरूवार को जमीन सर्वे को लेकर भूधारियों को जागरूक किया गया. मुखिया नईमूल हक के नेतृत्व में सवेयर अमीन सोनू कुमार चौधरी, विशाल कुमार ने भूधारियों को सर्वे से होने वाले लाभ व हानि को विस्तार से बताया. इसको लेकर प्रपत्र दो, तीन और एक को कैसे भरा जाये आदि से भी अवगत कराया. मुखिया नइमूल हक ने बताया कि भूमि सर्वे का कार्य एक महीने तक चलना है. दलन पूरब पंचायत का मझेली मौजा और दलन मौजा के रैयत भवाड़ा में कागजात जमा कर सकते हैं. ऐसा इसलिए कि उक्त जगह पर ही शिविर लगाया गया है. सवेयर अमीन चौधरी ने बताया कि सप्ताह में एक दिन दलन पूरब पंचायत कार्यालय भवन में पेपर में जमीन का रसीद, केवाला, खतियान, वंशावली आदि लिये जायेंगे. यह कार्य भूधारिरयों को परेशानी नहीं हो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों की व्यवस्था उपलब्ध है. शिविर भवाडा पंचायत के मनरेगा भवन में लगाया गया है. सर्वे से होने वाले लाभ को लेकर बताया गया कि सर्वे एक माह तक चलना है. इसे हर हाल में 2025 तक पूरा कर लेना है. जमीन मालिक के उत्तराधिकारी को खतियान होल्डर बनने का मौका मिलेगा. नया पुस्त के नाम खतियान बनकर तैयार होना है. इससे चुकने के बाद में भूधारियों को परेशानी होगी. इस अवसर पर सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर, उपमुखिया श्रीराम सिंह, उपसरपंच रविशंकर श्रवणे, संत कुमार, वार्ड सदस्य एवं कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें