संकटग्रस्त व कानून से संघर्षरत बच्चों के लिए सेफ है वृहद आश्रय गृह: अमरेश
संकटग्रस्त व कानून से संघर्षरत बच्चों के लिए सेफ है वृहद आश्रय गृह: अमरेश
कटिहार स्थानीय वृहद आश्रय गृह में शुक्रवार को स्थापना दिवस समारोह आयोजित की गयी. कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बच्चों को संबोधित किया. उनके अधिकारों, सुरक्षा और शिक्षा पर जोर दिया. कहा, यह वृहद आश्रय गृह बिहार में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत स्थापित पहला गृह है, जो केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित है. गृह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पांच फरवरी 2023 को किया गया था एवं 14 फरवरी 2023 से बच्चों का पूर्णरूपेण स्थानान्तरण इस गृह में किया गया. इस गृह में सीमांचल के आठ जिलों कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया एवं खगड़िया के बालक व बालिकाओं को आवासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन आदि की व्यवस्था मुहैया करायी जा रही है. यह गृह बच्चों के लिए एक सुरक्षित स्थान है. उन्हें देखभाल और संरक्षण प्रदान किया जाता है. उन बच्चों को जो संकट में हैं और जो कानून से संघर्ष कर रहे है. गृह की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान रखना, संस्थागत एवं गैर संस्थागत देखभाल सेवाओं को मजबूत करना, बच्चों को आपातकालीन आउटरीज सेवाएं प्रदान करना, बच्चों को संस्थागत जीवन से स्वतंत्र जीवन में संक्रमण में मदद करने के लिए पश्चात सेवाएं प्रदान करना आदि है. मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संस्थागत देखभाल, गोद लेने, पालन-पोषण देखभाल, पश्चात सेवाओं एवं प्रायोजन के माध्यम से गैर-संस्थागत देखभाल प्रदान करना है. बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने भी बच्चों से बात की तथा राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गृह के अधीक्षक-अधीक्षिका चंदन पाठक, फैजान अहमद और मुर्शिदा लस्कर, पवन कुमार वर्मा, विपिन कुमार, संजय कुमार ठाकुर, नवरतन कुमार, नेहा कुमारी, ब्यूटी कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है