देर रात्रि आयी आंधी, तूफान व बारिश ने मचायी तबाही

खुले आसमान के नीचे जीवन गुजर बसर करने को मजबूर हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:48 PM

हसनगंज. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात्रि तेज आंधी तूफान व बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बघुवाकोल, मननपुर, मीरापरती, धोकरदह सहित प्रखंड के विभिन्न हिस्सों सैकड़ों लोगों के घरों के टीन छप्पर उड़ गये हैं. आंधी में उड़े टीन छप्पर की चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो गए हैं. बिजली के तार और पेड़ गिर जाने से अबतक बिजली गुल है. रविवार को दिन का तापमान में बढ़ोतरी दर्ज महसूस किया गया. काफी तेज धूप गर्मी के कारण लोग बेहाल नजर आये.. तेज धूप के कारण खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अचानक रात्रि आई तेज आंधी तूफान व बारिश साथ बिजली की चमक से एकबारगी लोग सहम गये. क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि को अचानक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है. खासा नुकसान जगरनाथपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में हुआ है. जहां करीब 50 से 60 फूंस मकानों के टीन, एलबेस्टर आदि उड़ गए हैं. तेज आंधी बारिश के दौरान मीरा परती गांव निवासी मालती देवी, फुल कुमारी देवी घायल हो गई हैं. पीड़ित मालती देवी ने कहा की आई तेज आंधी तूफान के साथ टीन एलबेस्टर घर को नुकसान कर दिया है. साथ ही एलबेस्टर टूट कर सर पर गिरने से जख्मी हो गए हैं. काफी खून बह गया व घर भी बर्बाद हो गया. साथ ही बघुवाकोल आदिवासी गांव निवासी चांदनी देवी भी आंधी में अपने बच्चे को बचाने में चोटिल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि गोद में रखे मासूम बच्चे को बचाने के दौरान चोट आई है. कहा की घर में रखे सारा सामान बर्बाद हो गया. टीन घप्पर का घर था वह पुरी तरह उजर कर बर्बाद हो गया. धोकरदाह गांव निसासी हबीबुर रहमान, नजमुल, खालिक, बीबी आलिआरा खातून आदि ने कहा की जैसे ही तेज हवा चलना शुरू हुआ घर मिनट भी नहीं लगा मेरे आंखों के सामने बर्बाद हो गया. तेज हवा के चपेट में फूंस के घर को नुकसान कर दिया. उन्होंने कहा कि घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत बच्चों का पढ़ने लिखने के किताब को भी भीगो दिया. कहा कि यह तेज हवा हमारा जीवन का सारा कमाई मानो नुकसान कर दिया है. खुले आसमान के नीचे रहने को हम परिवार मजबूर हैं. लोगों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव विभिन्न गांव पहुंच ग्रामीणों की पीड़ा सुनी. साथ ही अंचलाधिकारी को सूचना देते हुए आहत परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version