शराब की तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलायें: डीएम

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रेल, उप विकास आयुक्त तथा उत्पाद अधीक्षक मद्य निषेध के साथ समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:57 PM

कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में पुलिस अधीक्षक रेल, उप विकास आयुक्त तथा उत्पाद अधीक्षक मद्य निषेध के साथ कटिहार जिले में शराब के सेवन, व्यापार एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही बैठक में जब्त शराब का विनष्टीकरण, अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र जैसे पश्चिम बंगाल, झारखंड इत्यादि क्षेत्रों से आने वाले शराब तस्कर एवं शराब के होम डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के धड़पकड़ के लिए छापामारी को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में डीएम ने पिछली बैठक की कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा करते हुए उत्पाद अधीक्षक मद्य निषेध को आदेश दिया कि जिले में जब्त शराब का विनष्टीकरण करने से पहले रिकॉर्ड वीडियोग्राफी से क्रॉस चेक कर वरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में शराब का विनष्टीकरण की कार्रवाई की जाय. साथ ही अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र यथा पश्चिम बंगाल, झारखंड से आने वाली सभी ट्रेनों पर शराब, गाजा ,भांग, नशीली पदार्थ इत्यादि के खोजबीन के लिए नियमित रूप से संघन जांच अभियान चलाने, शराब के व्यापार करने में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानुनी कार्रवाई करने एवं शराब के परिवहन में उपयोग अधिहरित वाहनों का नीलामी करने का निर्देश दिया. इस बैठक में डीएम के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक रेल कटिहार, उप विकास आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version