वकील ने डीसीएलआर कार्यालय के बाहर महिला की कर दी पिटाई
सरेआम पीटाई का विडियो वायरल
कटिहार. डीसीएलआर कार्यालय के बाहर वकील द्वारा एक महिला की सरेआम पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डीसीएलआर कोर्ट के बाहर बरामदे की है. जहां एक बुजुर्ग वकील की उसके ही एक महिला क्लाइंट से किसी बात को लेकर बहस होती है. बहस में महिला अधिवक्ता को गाली देती है. इससे बुजुर्ग अधिवक्ता आक्रोशित हो जाते हैं और दोनों में हाथापाई होने लगती है. बुजुर्ग वकील लाठी से महिला की पिटाई करना शुरू कर दिया. उन दोनों को झगड़ते देख एक व्यक्ति बीच बचाव करने पहुंचा. इसी बीच बचाव में बुजुर्ग वकील बरामदे से नीचे गिर गया. यह देख उसका पुत्र आक्रोशित हो गया तथा डंडे से उक्त महिला को यह बात कहते हुए पिटाई करने लग कि आखिर तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पिताजी पर हाथ उठाने की. उसके बाद वह ताबड़तोड़ महिला को डंडे से सरेआम पिटाई करता रहा. बरामदे से पीटते पीटते वह पोर्टिको तक आ गया. तदोपरांत स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को बचाया गया. लेकिन इस बीच वहां मौजूद लोग इन लोगों का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. फिलहाल इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है. घटना की वजह साफ नहीं हुआ है. इधर कानून को जानने और मानने वाले अधिवक्ता इस वायरल वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. जबकि इस संदर्भ में सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप से बात करने पर उन्होंने बताया कि वीडियो की जानकारी है, लेकिन इस संदर्भ में किसी प्रकार की पीड़िता की ओर से सूचना व लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है