14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी के मिर्जापुर खेल मैदान निर्माण का किया शिलान्यास

मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत के मिर्जापुर गांव में खेल मैदान का शिलान्यास किया गया.

मनिहारी. मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत के मिर्जापुर गांव में खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. बघार मुखिया पिंटू यादव व गांव कै बुजुर्गों ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. यह मैदान वर्षों से गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है. अब इसका निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है. खेल मैदान के निर्माण कार्य शुरू होने से गांव के मुखिया पिंटू यादव की प्रशंसा की जा रही है. चहारदीवारी और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है. मिर्जापुर का यह ऐतिहासिक मैदान अब तक हजारों युवाओं को सेना, पुलिस और अन्य सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित करता रहा है. इस गांव की एक खास पहचान यह भी है कि यहां के लगभग हर घर से कोई न कोई व्यक्ति देश सेवा में योगदान दे रहा है. बघार मुखिया ने बताया कि इस मैदान का विकास गांव के युवाओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा. आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. मैदान खेल और फिटनेस का केंद्र बनेगा. जिससे गांव के बच्चों और युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी. मौके पर मणिराम यादव, जगरनाथ यादव, रामचंद यादव, नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें