– खगोल शास्त्र के बारे में नई-नई जानकारियों से हुए अवगत कटिहार डीएस कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्वाधान में महाविद्यालय के भौतिक विभाग ने एक आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया. जिसमें नैहाटी, पश्चिम बंगाल के ऋषि बंकिम चंद्र इवनिंग कॉलेज के भौतिकी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ देबोज्योति हलदर ने छात्रों के लिए खगोल शास्त्र का संक्षिप्त परिचय विषय पर व्याख्यान दिया. व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों की अधिक सहभागिता रही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिंह थे. अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने खगोल शास्त्र के बारे में लोगों के अंदर स्वाभाविक जिज्ञासा होने की बात कही. प्राचार्य ने छात्रों से इस व्याख्यान का पूर्ण लाभ लेने का आवाहन किया. आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ स्वामी नंदन ने इस तरह के आयोजन की प्रासंगिकता के बारे में बताया कि कैसे हर विषय के छात्र खगोल शास्त्र के बारे में नई नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. भौतिक विभाग की अध्यक्षा डॉ बिपाशा राहा ने आगत अतिथि का स्वागत किया और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इस विषय की मौलिक जानकारी देकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. डॉ देबोज्योति हलदर ने बड़े ही रोचक ढंग से छात्रों का ध्यान विषय वस्तु की ओर आकृष्ट किया. कई ऐसी बातें बतायी जिससे विद्यार्थी अब तक अनभिज्ञ थे. खगोल शास्त्र के मौलिक ज्ञान से अवगत होकर छात्र अत्यंत लाभान्वित हुए और कई छात्रों ने प्रश्न पूछ कर अपनी ज्ञान पिपासा को शांत किया. इस अवसर पर लगभग 200 छात्र उपस्थित थे. शिक्षकों में मुख्य रूप से प्रो मदन कुमार झा, डॉ विलास कुमार झा, डॉ गीतिका, डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ पंकज कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ शीला कुमारी, डॉ उदय शंकर एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में डॉ एए ओंकार, संदीप कुमार झा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है