केबी झा कॉलेज में 29 अप्रैल से बीटेक के तीन खंड व एलएलबी के दो खंडों की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. एक साथ तीन जिले के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 18 मई तक होगी. परीक्षा शीट प्लान के आधार पर होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर केंद्र में प्रवेश से पूर्व मोबाइल व बैग कॉलेज से बाहर रखने का परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि बीटेक पार्ट थर्ड 2024 के लिए केंद्र बनाया गया है. इसमें एमलटी रामबाग पूणिया, मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी किशनगंज के छात्र-छात्राओं के लिए दूसरी पाली में डेढ बजे से साढ़े चार बजे तक समय निर्धारित किया गया है. जबकि बीटेक पार्ट द्वितीय 2024 की परीक्षा इन्हीं सब महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र बनाया गया है. इन लोगों की परीक्षा पहली पाली में सुबह साढे नौ बजे से साढे बारह बजे तक होगी. बीटीके पार्ट फोर्थ 2024, एमलएटी रामबाग पूणिया, मिलिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी किशनगंज पहली पाली में सुबह साढे नौ बजे से साढे बारह बजे तक 29 अप्रैल से 18 मई तक होगी. एलएलबी पार्ट द्वितीय 2024 एंड एलएलबी पार्ट थर्ड 2024 की परीक्षा दो पाली में साढे नौ बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक एवं दूसरी पाली में डेढ बजे से सायं साढे चार बजे तक 29 अप्रैल से 18 मई तक होना है. केबी झा कॉलेज में बीएमटी लॉ कॉलेज पूणिया, सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया और एसडी लॉ कॉलेज कटिहार का केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है