21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व जनसंख्या दिवस पर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौपेंगा मांग पत्र

कमेटी गठन कर पांच जुलाई तक चलाया जायेगा जनजागरूकता अभियान

कटिहार. देश के संसाधनों पर बोझ बढ़ाती अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि देश की एकता व अखंडता के लिए गम्भीर खतरा है. इसके नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाने को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कृतसंकल्पित है. इसको लेकर फाउंडेशन आगामी 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर संपूर्ण देश के साथ बिहार में एक साथ प्रत्येक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौपेंगी. यह बातें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्थानीय एक होटल में आगामी कार्यक्रम व कटिहार जिला के नव मनोनीत अध्यक्ष संयोजक जिला प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों सहित महिला विंग के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण सह अभिनंदन समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विश्व की कुल भूमि का दो प्रतिशत और चार प्रतिशत जल की भागीदारी रखने वाला भारत विश्व के 17 प्रतिशत जनसंख्या का भार वहन कर रहा है. उन्होंने बेहताशा जनसंख्या वृद्धि पर चिंता प्रकट करते कहा कि समय आ गया है. अब हम दो हमारे दो ही नहीं बल्कि सबके दो की नीति को बिहार सहित पूरे देश मे कानून बनाकर लागू किया जाय. फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ विमल यादव ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर विश्व में सबसे पहले नीति बनाने वाला भारत संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के अनुसार विश्व में सर्वाधिक आबादी वाला देश बन चुका है. जिसके प्रकोप से बचने के लिये एक मात्र उपाय है. शीघ्र सख्त कानून लागू हो. प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सरकार व महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा छाया तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन पिछले 13 वर्षों से पूरे देश मे आमजन को जागरूक करने के साथ सरकार से कानून बनाने की मांग करती आ रही है. जब तक सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण संबंधी सख्त कानून को संसद से पारित कर लागू नहीं किया जाता है. फाउंडेशन का कार्यक्रम और संविधान सम्मत आंदोलन जारी रहेगा. प्रदेश सचिव प्रमोद महतो महेंद्र झा एवं प्रदेश बौद्धिक प्रमुख चंदन सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आगामी 11 जुलाई को वृहत पैमाने पर आंदोलन की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष सुमित वर्मा, जिला संयोजक सुरजीत घोष, महिला विंग की अध्यक्षा विनीता वाधवानी, महानगर अध्यक्ष पवन पोद्दार ने पांच जुलाई तक जिला कार्यकारिणी एवं महानगर कमेटी का गठन कर गांव गांव जन जागरूकता चलाने का संकल्प व्यक्त किया. मौके पर जिला संरक्षक सेवानिवृत प्रो पीएनएल दास, मार्गदर्शक सेवानिवृत प्रो अमर नाथ पाठक, महिला विंग की प्रदेश महासचिव चांदनी देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम सिंह, प्रदेश सचिव विधा मिश्रा नीलू देवी, जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी, जिला महासचिव इशिका कुमारी, नीतू पासवान, रीना तिवारी सहित अनेकों जेएसएफ सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें