24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनदहर में पुस्तकालय का किया गया शुभारंभ

चनदहर में पुस्तकालय का किया गया शुभारंभ

बलिया बेलौन चनदहर पचायत के मनरेगा भवन बघवा में बुधवार को मुखिया राबिया खातुन, अधिवक्ता रागिब शजर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवा के प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम ने गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पुस्तकालय का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पुस्तकालय ग्रामीण, छात्र-छात्राओं के लिए खोल दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने बताया की बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत में पुस्तकालय खोलने की घोषणा करने के बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवा के बगल में स्थित मनरेगा भवन में पुस्तकालय खोला गया है. इससे यहां 12वीं तक के पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. पुस्तकालय के सामग्री आने के साथ महत्वपूर्ण पुस्तक भी उपलब्ध हो गया है. उन्होंने बताया की मनरेगा भवन के सभा कक्ष को पुस्तकालय के लिए विकसित किया गया है. यहां बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था है. सरकारी अवकाश छोड कर प्रत्येक दिन पुस्तकालय खुला रहेगा. छात्रों सहित ग्रामीणों को पुस्तकालय से लाभ लेने की सलाह दी है. इस अवसर पर मुखिया जफर आलम, शब्बीर आलम, नैयर आलम, मतलीब, नाहीद, एकबाल, राहीद, मिन्हाज आलम, रमजानी, नोवेद, राजेश कुमार, प्रीतोष दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें