शीतलहरी व कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
शीतलहरी व कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र में लोग विगत दो दिनों से कंपकंपाती ठंड से परेशान हैं. ठंड के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शरीर कंपा देने वाली ठंड में राहगीरों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है. अहले सुबह से अचानक ठंड व घने कोहरे का प्रकोप बढ़ने से जहां एक ओर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग लगा हैं. मेहनत मजदूरी करने, रिक्शा ठेला चालक व किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. दूसरी ओर शीतलहरी के वजह से पारा लुढ़क गया है. बूढ़े, बच्चे सभी परेशान हैं. सड़कों व बाजारों में भी चहल-पहल दोपहर तक कम ही देखी जा रही है. बाजार हो या देहात सभी जगह ठंड का प्रभाव है. सरकारी स्तर पर चौक- चौराहों हाट-बाजारों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को टायर तथा पुराने कपड़ों एवं रद्दी कागज की व्यवस्था कर उसे जलाकर आग तापते देखा गया. क्षेत्र के चौक चौराहों पर जैसे की बलिया बेलौन, ढांगी, शेखपुरा, कोढ़ा, दिलशादपुर, भेलागंज, कुरुम, सवनपुर, शिकारपुर चौक, मीनापुर, मलिकपुर चौक आदि जगहों पर ठंड का प्रकोप अधिक देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है