झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

झमाझम बारिश ने निगम की बिगाड़ी सुरत, घरों में घुसा बारिश का पानी, घर निकलना हुआ मुश्किल

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:46 PM

कटिहार. रविवार की देर रात से हो रही झमाझम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क से लेकर मोहल्ले की गलियों में जलजमाव से निगम की सुरत बिगाड़ कर रख दी है. निगम के कई वार्ड में हो रही खरंजा निर्माण के दौरान बारिश से सड़क पर कीचड़ के साथ जलजमाव के कारण लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. हो रही बारिश से सडक से लेकर निचले इलाकों में बने घरों में पानी तक प्रवेश कर गया है. जिससे लोग अपने घरों में दिन भर दुबकने को रहे. कई घरों के अंदर पानी प्रवेश कर जाने के बाद लोगों को चिंता सताये जा रही है. अधिक बारिश के बाद उनलोगों की हालात कैसी होगी. मंगलवार की देर शाम हल्की बारिश के बीच लोग अपने घरों से पानी उबछने को विवश रहें. सबसे खराब स्थिति विनोदपुर, न्यू मार्केट की सड़क की रही. जहां बारिश के दौरान अधिक जलजमाव के कारण लोगों का आवागमन प्रभावित रहा. इसी तरह कॉलोनी नम्बर दो के राजेन्द्र ग्राम कॉलोनी नम्बर दो के विक्रांत सिंह समेत अन्य ने बताया कि निगम द्वारा की गयी तैयारी की पोल पहली बारिश ने खोल कर दिया. अधिकांश वार्ड में बिना नाले के सड़क निर्माण का उनलोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रवि सिंह, विवेक राय, बिरजू रॉय, विकास राय, निशांत शर्मा, सोनू गुप्ता की माने तो कटिहार नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 21 दो नम्बर कॉलोनी सन ऑफ इंडिया क्लब के पीछे में सुखदेव चौधरी के घर से अंशु सिंह के घर तक पेभर ब्लॉक सड़क एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य 24 लाख 98 हजार की राशि से बनना है. इसके लिए पूर्व में ही योजना में लेकर शिलान्यास कार्य पूरा कर लिया गया है. लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करने के कारण उनलोगों के घरों के सामने जलजमाव की समस्या हो गयी है. जिसके कारण उनलोगों को अत्याधिक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलने की मजबूरी रहती है. अन्यथा की स्थिति में घरों में दुबकने की मजबूरी रहती है. इसी मोहल्ले के कई घरों में बारिश की पानी घरों में प्रवेश कर जाने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. कई लोग देर शाम तक अपने घरों के पानी उबछने की मजबूरी रही.

बन रही खरंजा सड़क पर कीचड़ में घंटों फंसा रहा ट्रैक्टर

निगम में विकास को लेकर करोड़ों रुपये की खर्च की जा रही है. सड़क निर्माण को लेकर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. कच्ची सड़क को खरंजा में तब्दील करने के लिए निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया गया. देर से कई मोहल्लों में खरंजा निर्माण शुरू किया गया. भेरिया रहिका में भी कई खरंजा निर्माण किया जा रहा है. हो रही लगातार बारिश के बीच कार्य प्रभावित होने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. जिसका नतीजा है कि उक्त मोहल्ले के लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए दूसरे के घरों होकर आना पड़ रहा है. मंगलवार की अहले सुबह ही उक्त खरंजा सड़क पर ट्रैक्टर के फंस जाने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि करीब तीन माह पूर्व उक्त सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. कार्य देर से शुरू होने के कारण उनलोगों का आवागमन प्रभावित हो जाने से कई तरह के कार्य बाधित हैं.

ऑटो स्टैंड, पार्क तालाब में हुआ तब्दील

शहर के शहीद चौक स्थित ऑटो स्टैंड बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गया है. जिसके कारण ऑटो चालकों सहित यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि निकट में नगर निगम कार्यालय है. जहां मेयर, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी बैठते हैं. इसके बाद ऑटो स्टैंड तालाब में तब्दील होना कई सवालों को खड़ा करता है. यहीं नहीं मेजर आशुतोष पार्क में तालाब में तब्दील हो गया. पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई.

कहते हैं नगर आयुक्त

निगम क्षेत्र को छह जोन में बांट कर जलनिकासी के लिए अंतिम पड़ाव छह जगहों पर बनाया गया है. इसके लिए नोडल पदाधिकारी तक नियुक्त किये गये हैं. जलजमाव की समस्या न हो इसके लिए पंपसेट की व्यवस्था की गयी है. प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को हर हाल में स्थल पर चौकस रहकर ध्यान रखने की बात कही गयी है. जहां अधिक जलजमाव की समस्या हो रही है. वहां से पंपसेट के सहारे जलनिकासी करने का निर्देश दिया गया है. निचले जगहों पर बने घरों में पानी प्रवेश करने के कारण परेशानी हो सकती है. नाला निर्माण नहीं होने के कारण भी सड़क पर जलजमाव की समस्या आ रही है. इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिया गया है.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version