15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी चतुर्थ सेमेस्टर में पूर्व की भांति हो एक चेप्टर की पढ़ाई

डीएस कॉलेज के वरीय शिक्षक को आवेदन देकर पीजी के छात्रों ने लगायी गुहार

पूर्व की भांति डीएस कॉलेज के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर में सेल एंड मॉलिकुलर बायोलॉजी की पढ़ाई को लेकर पीजी के छात्र-छात्राओं ने एक आवेदन प्राचार्य की अनुपस्थिति में वरीय शिक्षक मदन झा को दिया. इसको लेकर अभाविप के एसडब्लूसी मेंबर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में सुुप्रिया कमारी, अर्चना कुमारी, अनुप्रिया, रीतु कुमारी, असलामुद्दीन, पायल कुमारी, प्रतीक कुमार, खुशी कुमारी, मेघा कुमारी ने बताया कि पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के बाद सिलेवश के तहत इसे पढ़ाने की मांग की. उनलोगों ने अवगत कराया कि उनके पूर्व चतुर्थ सेमेस्टर जुलॉजी में छात्रों को सेल एंड माॅलिकुलर बॉयोलॉजी का अध्ययन कराया गया था, जो कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले सिलेवश से मिलता है. विवि में डॉ ऑफ फिलॉसपी अध्ययन करने में छात्रों को सुविधा होगी. इसलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए इस बार के चतुर्थ सेमेस्टर में सेल एंड मॉलिकुलर बायोलॉजी अध्ययन करने की छात्रों को अनुमति दी जाये. जिससे छात्र उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सके. प्राध्यापक मदन झा ने पीयू के परीक्षा नियंत्रक से फोनिक बात कर मामले को अवगत करा दिया है.

अवकाश के दिन भी हुई पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा

कटिहार. स्नातक द्वितीय खंड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा रविवार को अवकाश के दिन भी तीन परीक्षा केंद्रों पर हुई. रविवार को अलग-अलग केंद्रों पर कहीं ऑनर्स तो कहीं सब्सिडयरी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि रविवार को पहली पाली सुबह दस बजे से एक बजे तक दूसरी पाली डेढ़ बजे से भूगोल सब्सिडयरी विषय केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. एमजेएम महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि रविवार को गृहविज्ञान सब्सिडयरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. प्रथम पाली साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं, दूसरी पाली में भी एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं की गृह विज्ञान सब्सिडयरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया ने बताया कि डीएस कॉलेज केन्द्र पर रविवार को ऑनर्स व सब्सिडयरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. पहली व दूसरी पाली में केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की जुलॉजी, जबकि दोनों पालियों में मनोविज्ञान प्रतिष्ठा विषय की प्रायोगिक परीक्षा एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने दी. रसायन शास्त्र सब्सिडयरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा रविववार को डीएस कॉलेज के छात्र- छात्राओं की दोनों पालियों में दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें