दिल्ली की तरह बिहार से इस बार होगा एनडीए सफाया: तारिक

दिल्ली की तरह बिहार से इस बार होगा एनडीए सफाया: तारिक

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:53 PM

– दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सांसद ने दी अपनी प्रतिक्रिया कटिहार कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य व सांसद तारिक अनवर ने अपने आवास पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दिल्ली चुनाव परिणाम को स्वीकार करती है और कांग्रेस अपनी हार को लेकर उसकी समीक्षा करेगी. शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में गया है. कांग्रेस नेतृत्व आने वाले दिनों में दिल्ली चुनाव परिणाम की समीक्षा करेगी समीक्षा के दौरान पार्टी अपनी हार पर चिंतन व मंथन करेगी. श्री अनवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने जो जनादेश दिया है. कांग्रेस उसे स्वीकार करती है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. आम मतदाता का फैसला ही सर्वमान्य होता है पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में श्री अनवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक क्षेत्रीय पार्टी है. जबकि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. हम चुनाव से भाग नही सकते है. हम चुनाव हारे या जीते. चुनाव मे जाना हमारा कर्तव्य है. फैसला हमारे पक्ष मे हो या विरुद्ध हो. हमें जनता जनार्दन के बीच में जाना ही है. राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस की यह जिम्मेदारी है कि वह देश व देश की जनता के हित मे चुनावी प्रक्रिया में शामिल रहे. दिल्ली मे लगभग 13 वर्षों से आम आदमी पार्टी की सरकार थी. एंटी इनकंपैंसी फैक्टर के भी चलते आम आदमी पार्टी को वहां की जनता नकार दी है. इस साल बिहार में भी नीतीश सरकार को भी बीस वर्ष हो जाएंगे. बिहार मे भी एनडीए सरकार को जबरदस्त एंटी इनकंपैंसी फैक्टर का सामना करना पड़ेगा. बिहार की आर्थिक, बेरोज़गारी, व्याप्त भ्रष्टाचार, कुशासन, गरीबी जैसी समस्याएं निरन्तर बढ़ती जा रही है. बीस वर्षों मे बिहार मे कोई उद्योग नही लगा है पूंजी निवेश नही हुआ है. बिहार के मुखिया राजनीतिक पर्यटन मे मस्त है. यहां की जनता त्रस्त है और तंत्र मस्त है. कांग्रेस पर राष्ट्रीय सचिव तौकिर आलम, पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पार्टी नेताबीके ठाकुर, दिलीप विश्वास, संजय सिंह, प्रवक्ता पंकज तमाखूवाला, शाहनवाज खान, रिंकू मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version