श्रीकृष्ण-रूक्मिणी विवाह प्रसंग सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बीपीएसपी उच्च विद्यालय मनिहारी के मैदान में भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का हो रहा है आयोजन
मनिहारी. बीपीएसपी उच्च विद्यालय मनिहारी के मैदान में भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ में श्री कृष्ण रूक्मिणी के विवाह प्रसंग सुनाया गया. भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी का वेश धारण किए बाल कलाकारों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. विवाह के मंगल गीत गाए गये. विधिवत पूजा हुई. बैंड बाजा की धुन में शादी के गीत बज रहे थे. शादी का माहौल बन गया था. विधिवत वर माला कराया गया. विशेष प्रसाद का वितरण किया गया. भागवत कथा में काशी से परम पूज्य संतदास जी महाराज और काशी से आचार्य प्रमोद त्रिवेदी जी महाराज प्रवचन कर रहे है. आचार्य प्रमोद त्रिवेदी महाराज ने कृष्ण की कई लीलाओं के बारे में बताया.
मौके पर नगर पार्षद गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, आयोजक कमेटी के राजकुमार गुप्ता, प्रमोद यादव, उदय गुप्ता, दिलबर पासवान, विकास चंद्र झा, मोहन सिंह, शंकर सिंह, विमलेन्दु शेखर सिंह, रूपक गुहा, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, दिलीप चौधरी, राजेश गुप्ता, गुड्डु चौधरी, रोनक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रामेश्वर पांडे, बलराम गुप्ता, रामकिशुन यादव, पंकज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, कुणाल झा, गुड्डु चौधरी आदि मौजूद थे.राधेकृष्ण मंदिर में हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल
कटिहार. भेरिया रहिका श्रीश्री 108 राधेकृष्ण मंदिर में चौबीस पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन महिला समिति की ओर से धूमधाम से किया गया. अष्टयाम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरुवार को शुरू किया गया. इससे पूर्व महिला समिति की ओर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा राधेकृष्ण मंदिर भेरिया रहिका से निकलकर बीएमपी पोखर पहुंची. जहां पानी खराब होने के कारण कुआं से कलश में पानी भरकर पुन: राधे कृष्ण मंदिर स्थापित किया गया. दूसरे दिन राधेकृष्ण की नयी प्रतिमा स्थापित कर अष्टयाम की शुरूआत की गयी. 24 पहर अष्टयाम के सफल आयोजन में ललिता देवी, अनीता देवी, गया देवी, सरस्वती देवी, पारो देवी के अलावा बमबम पासवान, सोती देवी, रंजीत चौहान, अजीत चौहान, गौरव चौहान आदि लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है