शिविर आयोजित कर 55 जीविका दीदीयों को दिया गया 52 लाख का ऋण

शिविर आयोजित कर 55 जीविका दीदीयों को दिया गया 52 लाख का ऋण

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:05 PM

खगड़िया. स्वयं सहायता समूह फोकस डे के अवसर पर बुधवार को शिविर लगाकर 55 जीविका दीदीयों के बीच 52 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. गौशाला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर में शिविर लगाया गया. शिविर में भाग ले रही जीविका दीदीयों को शाखा प्रबंधक मनोज कुमार झा के नेतृत्व में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सन्हौली एसबीआइ शाखा के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार झा ने दीदीयों का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. मौके पर फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार, रोकड़ अधिकारी रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे. शाखा प्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम जीविका दीदीयों के आर्थिक सशक्तिकरण और उनके उद्यम शीलता प्रयासों को समर्थन देने की दिशा में एक महत्व पूर्ण कदम है. एसबीआई शाखा भविष्य में भी इस तरह के सहयोग जारी रखेंगी.

ऋण पाकर

जीविका दीदी थी उत्साह

इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जीविका दीदी प्रमिला देवी, रंजू देवी, किरण देवी ने बैंक द्वारा मिले समर्थन की सराहना की. उन्होंने कहा कि अपने भविष्य की योजनाओं को साकार करने में एसबीआई मिले ऋण मदद करेंगी. इस कार्यक्रम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी. महिलाओं के लिए बड़ा कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version