14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

112 की पेट्रोलिंग बाइक पर स्थानीय लोगों ने किया हमला

ग्रामीणों ने बाइक को किया क्षतिग्रस्त

कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका गौशाला में मंगलवार की देर रात शराब की सूचना पर तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया. 112 की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला के पास शराब की सूचना पर डायल 112 बाइक पर सवार पुलिस के जवान छापेमारी को गयी. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगा. जिस क्रम में वह घायल हो गया. इसी बात को लेकर पूरे मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले को देख पुलिस जवान 112 की बाइक छोड़कर अपनी जान बचाकर वहां से भाग गये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के डायल 112 बाइक को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल को देख हंगामा कर रहे लोग अपने घरों की ओर निकलते बने. कहते हैं थानाध्यक्ष शराब तस्कर की सूचना पर सहायक थाना की 112 की पेट्रोलिंग गाड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया. 112 के पेट्रोलिंग जवान किसी प्रकार वहां से निकल कर अपनी जान बचाया. इस बाबत राजेश चौहान सहित 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सहायक थाना पुलिस छापेमारी में जुट गयी है. आरोपित राजेश के विरुद्ध सहायक थाना व मुफस्सिल थाना में कई मामले दर्ज है. पंकज प्रताप, सहायक थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें