डीएस कॉलेज प्रशासनिक भवन में लटका रहा ताला

डीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन में शनिवार की दोपहर बारह बजे तक ताला बंद रहने से छात्रों को कार्य कराने में परेशानी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:51 AM

कटिहार.डीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन में शनिवार की दोपहर बारह बजे तक ताला बंद रहने से छात्रों को कार्य कराने में परेशानी हुई. समय पर प्रशासनिक भवन खोलने व पुन ताला बंद कर दिये जाने के कारण कार्य कराने पहुंचे छात्र वैरंग लौटने को विवश रहे. कई छात्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इग्नू की परीक्षा, सेमेस्टर प्रथम का प्रायोगिक परीक्षा एक साथ चल रहा है. जिसके कारण चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों द्वारा प्रशासनिक भवन में कम परीक्षा में अधिक रूचि दिखायी जा रही है. शनिवार को जिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को प्रशासनिक भवन में रहना चाहिए था. उसे परीक्षा विभाग में देखा गया. इस दौरान कई छात्र ताला खुलने का इंतजार करते रहे. घंटों ताला बंद रहने के कारण छात्र मायूस होकर वैरंग लौट गये. सीएलसी व माइग्रेशन फॉर्म लेने वाले छात्रों को काफी परेशान होना पड़ा. करीब एक घंटा के बाद प्रधान सहायक को इसकी सूचना दिये जाने के बाद कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया. काफी खोजबीन के बाद उक्त कर्मचारी को परीक्षा विभाग से हिदायत देते हुए प्रशासनिक भवन भेजा गया. तब जाकर प्रशासनिक भवन का ताला खोला गया. तब तक कई छात्र अपने घर लौट गये थे. ऐसा अलग अलग विभाग के कर्मचारियों का भी कहना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version