आजमनगर में करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरकार भवन में लटका है ताला
आजमनगर में करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरकार भवन में लटका है ताला
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर पंचायत में करोड़ों की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन से आमलोगों को किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. कुछ हिस्सों में स्थानीय लोगों ने कब्जा भी कर लिया है. बावजूद प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. पंचायत के लोगों को अपने घर के नजदीक समस्याओं के समाधान सहित अन्य सभी प्रकार की सरकारी सेवा दिए जाने के उद्देश्य से बिहार सरकार की ओर से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया तो गया है लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन में मुखिया, सरपंच एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा उनके किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. विभिन्न विभागीय पदाधिकारी सहित कर्मियों के लगातार अनुपस्थिति से पंचायत सरकार भवन में लगातार ताला लटका रहता है. भवन प्रांगण में कुछ लोगों ने कब्जा भी कर लिया है. भवन प्रांगण में घास के अलावा गाय आदि को रखा जा रहा है. पंचायत सरकार भवन के आरटीपीएस काउंटर से लेकर कई अन्य भवनों के दरवाजों को तोड़फोड़ कर दिया गया है. जबकि भवन में सरकारी दस्तावेजों से लेकर लाखों रुपए का उपकरण मौजूद है. बगैर इस्तेमाल किये ही भवन हो गया जर्जर भवन के जर्जर स्थिति को देख पंचायत के ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनपने लगा है. ज्ञात हो कि आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में से शीतलपुर, बघौड़ा, महेशपुर एवं आजमनगर शामिल है. पंचायत सरकार भवन का वर्षों पूर्व सरकारी राशि से निर्माण कार्य कराया गया है. लेकिन जिस उद्देश्य से सरकार करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है. वह स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही से कहीं भी ग्रामीणों को उसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायत सरकार भवन में पंचायत के लोगों का कोई काम नहीं हो पा रहा है. सारी सुविधा के बावजूद आरटीपीएस का लाभ नहीं मिल रहा आरटीपीएस कर्मी के अभाव में प्रखंड क्षेत्र के 28 पंचायतों में से चार पंचायतों में बने पंचायत सरकार भवन में सरकारी निर्देशानुसार लाखों रुपये की लागत से फर्नीचर, कंप्यूटर आदि कई अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. इतना ही नहीं चारों पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का भी शुभारंभ कर दिया गया था. लेकिन सरकारी उदासीनता से पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत के लोगों का कोई भी कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है. आरटीपीएस कर्मी के अभाव में किसी भी पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस का लाभ ग्रामीणों को स-समय नहीं मिल पा रहा है. कहते हैं बीडीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश ने जानकारी देते हुए कहा कि भवन में जल्द ही रिपेयरिंग का कार्य किया जायेगा. जिसमें जिन चीजों की जरूरत होगी उसके बदला जायेगा. एक सप्ताह के भीतर आरटीपीएस काउंटर एवं अन्य सभी कामों सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है