पंचायत कृषि कार्यालय में लटका रहता है ताला, किसानों में आक्रोश
पंचायत कृषि कार्यालय में लटका रहता है ताला, किसानों में आक्रोश
प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के काठघर पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय में ताला लटकने पर किसानों में आक्रोश है. प्रखंड क्षेत्र में सभी फसलों के बेहतर पैदावार के लिए सरकार ने सभी पंचायत में कृषि विभाग की स्थापना है. किसानों का मिट्टी जांच, बीज उपलब्ध तो बहुत दूर कि बात है. बेहतर पैदावार के लिए कृषि अधिकारी खेत में लगा हुआ फसल तक जांच नहीं करते हैं. जिसको लेकर सभी पंचायतों के किसानों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. प्रखंड क्षेत्र के काठघर पंचायत के कृषि कर्यालय में ताला लटकने पर काठघर पंचायत के दर्जनों किसानों ने शीघ्र जांच कर पंचायत कृषि कार्यालय खुलवाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है