15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोको पायलट ने अपनी मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

लोको पायलट ने अपनी मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

कटिहार कटिहार रेलवे स्टेशन पर स्थित क्रू लॉबी के ऊपर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा गुड्स गार्ड ने ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को काला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया गार्डन काउंसिल के साथ-साथ कई रेलवे मजदूर संगठनों ने इस धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया. एआईएलआरएसए के कटिहार शाखा सचिव राकेश कुमार, शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, सचिव अयोध्या पाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार जब डीए 50% तक बढ़ा, तो टीए सहित कई भत्तों में 25% की वृद्धि की गयी. पूरे रनिंग स्टाफ को मुख्यालय से बाहर ड्यूटी के लिए टीए रनिंग भत्ते के माध्यम से मिल रहा है. रनिंग भत्ते में 25% की वृद्धि से इनकार करना भारतीय रेलवे के 1.5 लाख कर्मचारियों को बढ़े हुए टीए से वंचित करना है. एआईएलआरएसए इस अन्यायपूर्ण निर्णय का पुरजोर विरोध करता है. मांग करता है कि एक जनवरी 2024 से टीए में वृद्धि के साथ-साथ रनिंग भत्ते की दरों में 25% की वृद्धि की जाये. रेलवे बोर्ड अपनी घोषणा से हटीं पीछे ——————————————– ऑल इंडिया रनिंग लोको पायलट कटिहार शाखा के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि वित्त निदेशालय ने रनिंग भत्ते की दरों में 25% वृद्धि की मांग को अस्वीकार कर दिया है. वित्त निदेशालय द्वारा दिया गया तर्क यह है कि रनिंग भत्ता डीए अनुक्रमित भत्ता नहीं है. 2012 और 2014 में डीए अनुक्रमित भत्तों में 25% की वृद्धि के साथ-साथ रनिंग भत्ते को डीए अनुक्रमित भत्तों में शामिल न करना वित्त निदेशालय के लिए कोई समस्या नहीं थी. इस मौके पर कार्यकारिणी मंडल अध्यक्ष रामविलास यादव, एआईसीसी के शाखा सचिव सतीश कुमार कुंदन शर्मा, विवेकानंद राय, प्रमोद कुमार, पंकज, मनीष कुमार, संजीव, विवेक, मनीष सिन्हा, अर्जुन चौधरी, संजीव मिश्रा, धर्मेंद्र, पशुपति देव प्रसाद, चंदन कुमार, रजनीश गुप्ता, राजेश मंडल, मुन्ना चौधरी सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें