10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : कोहरे के कारण महानंदा, नॉर्थ ईस्ट, अवध असम समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द

कटिहार से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन सर्दी के मौसम में रहेगी रद्द

कटिहार. सर्दियों के महीनों के दौरान कोहरे के कारण अक्सर दृश्यता कम होने से ट्रेन परिचालन में कठिनाइयां होती है, जिसके कारण गति प्रतिबंधों और संभावित संरक्षा जोखिमों के कारण विलंब होती है. इन चुनौतियों को कम करने और संरक्षा मानकों को बनाये रखने के लिए रेलवे ने ट्रेनों को रद्द व ट्रेन सेवाओं की आवृत्ति में कमी की है. एनएफ रेलवे से वाया कटिहार होकर परिचालित कई ट्रेनों को रद्द व ट्रेन सेवा की आवर्ती में कमी की गयी है.

रद्द की गयी ट्रेन सेवाएं

ट्रेन संख्या 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दो मार्च तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या- गया) एक्सप्रेस 24 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15619 गया- कामाख्या एक्सप्रेस 25 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15622 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस 28 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी.

ट्रेन सेवाओं की आवृत्ति में कमी

ट्रेन संख्या 12505 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थइस्ट एक्सप्रेस आठ जनवरी तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 10 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस आठ जनवरी तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 15484 दिल्ली- अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 10 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी – नई दिल्ली एक्सप्रेस 25 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 12524 नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 26 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ जंक्शन अवध असम एक्सप्रेस 22 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़ जंक्शन- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 25 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.

कहते हैं अधिकारी

कोहरे के मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में ट्रेनों को रद्द व उनकी आवृत्ति कम करने का निर्णय लिया गया है.

कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें