15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से 60 हजार रुपये की लूट

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

थाना क्षेत्र बलरामपुर गांव स्थित कट्टा पुल व चन्नी पुल के बीच सीएसपी संचालक से 60 हजार रुपये व दो मोबाइल अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े लूट ली. घटना को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार ने बताया कि मैं तेज नारायणपुर स्टेशन से ऑटो से अमदाबाद थाना मोड़ स्थित सीएसपी केंद्र जा रहा था. इस दौरान बलरामपुर गांव स्थित काट्टा पुल व चन्नी पुल के बीच बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 60000 नकद एवं दो मोबाइल लूट कर फरार हो गये. मामले की जानकारी अमदाबाद पुलिस को दी गयी. लूट की घटना की सूचना मिलती ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु एवं पीएसआई संजीत कुमार प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये थे. इधर, घटना की सूचना पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचकर अनुसंधान में जुटे हुए थे. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार से अमदाबाद जाने के क्रम में कट्टा पुल के समीप 50 से 60 हजार रुपये की छिनतई कर लेने की बात कही है. मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. एक-एक बिंदुओं पर जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस घटना से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ज्ञात होगी सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार से एक जुलाई 2022 को भी 10 लाख रुपये व एक लैपटॉप की लूट हुई थी.विभिन्न मामलों के बारह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के निर्देश पर रविवार को जिला पुलिस की ओर से की गयी छापेमारी व कार्रवाई में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर अजमानतीय धारा में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपित, चोरी के मामले में दो आरोपित, हत्या के असफल प्रयास के मामले में एक तथा लूट के मामले में एक आरोपित को तथा कांड में पांच आरोपित को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार कर तकरीबन 30 लीटर शराब बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें