ऑपरेशन मुस्कान के तहत 45 लोगों को दिया गया खोया हुआ मोबाइल

ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को 45 लोगों का खोया हुआ मोबाइल कटिहार पुलिस ने लौटाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 8:25 PM

कटिहार. ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को 45 लोगों का खोया हुआ मोबाइल कटिहार पुलिस ने लौटाया है. इसी के तहत एसपी जितेंद्र कुमार ने लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. बता दें कि मोबाइल खोने को लेकर अक्सर शिकायत मिलती थी. जिस मामले में पटना मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान चलाने का निर्देश जारी किया. जिसमें मोबाइल खोने पर धारक अपनी निकटतम थाने में शिकायत दर्ज करायें या फिर ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस आपके मोबाइल को ढूंढने में जुट जाती है. मुख्यालय के निर्देश पर इस मामले के निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी की विशेष टीम गठित किया गया. इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी का कार्य खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर उसके सही हकदार को वापस करना है. जिले की बात की जाय तो ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकरीबन ढाई सौ मोबाइल ढूंढ कर उसके धारक के सुपुर्द किया गया है. ऑपरेशन मुस्कान जिला पुलिस की एक बेहतर पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version