21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के लिए प्रेमी के परिवारवालों ने मांगे दस लाख व चार पहिया वाहन, प्रेमिका ने की आत्महत्या

दबाव में प्रेमिका ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, मौत से पसरा मातम

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत स्थित नलसर ग्राम में एक प्रेमिका नसरीन खातून (19 वर्ष) ने प्रेमी के मुंह मोड़ लेने पर व शादी के एवज में प्रेमी के परिवारवालों की ओर से दहेज स्वरूप 10 लाख रुपये नकद व एक चार पहिया गाड़ी की मांग कर लेने पर दबाव में आकर अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगा लिया, जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर परिवारवालों ने शनिवार की रात आबादपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आबादपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. पोस्टमार्टम के पश्चात शनिवार की रात लड़की के परिवार वालों ने बड़े ही दुखी मन से शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. इस संबंध में रविवार को मृतिका की मां मारूफा खातून ने बताया कि उसकी पुत्री का चापाखोर पंचायत स्थित बारिओल ग्राम निवासी जुल्फुकार के संग प्रेम प्रसंग चल रहा था. जुल्फुकार ने नसरीन के संग शादी करने का वायदा कर रखा था. लड़की की मां ने बताया की शुक्रवार को जुल्फुकार के पिता कुल छह लोगों के संग उसके घर पहुंचे तथा शादी के एवज में दहेज स्वरूप 10 लाख रुपये नकद व एक चार पहिया गाड़ी की मांग कर बैठे. इस दौरान लड़कीवालों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए उक्त भारी भरकम दहेज को चुकाने में असमर्थता जतायी. इस पर जुल्फुकार के परिवार वालों ने शादी नहीं होने की बात कह दी और वे लोग वहां से उठ कर चले गये. मां ने बताया कि बात को बिगड़ता देख तथा अपने परिवारवालों की गरीबी व असमर्थता को देख नसरीन पूरी तरह से टूट गयी. शुक्रवार की रात परिवार वालों के सो जाने पर चुपके से नसरीन ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा लिया. शनिवार की सुबह जब परिवारवालों को इसकी भनक लगी तो वे लोग बिल्कुल ही स्तब्ध रह गये. माहौल पूरी तरह से चीख पुकार से भर गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में रविवार को आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका की मां मारूफा खातुन के आवेदन के आधार पर जुल्फुकार व उसके पिता आरिफ सहित कुल छह लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 72/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें